
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंद/बिहार : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नालंदा में एसडीपीआई जिला कमेटी की बैठक की गई जिसमें सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का स्थापना दिवस समारोह के साथ झंडा तोलन कर शुभारंभ किया गया, जिसमें शहर के समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद नालंदा जिला एसडीपीआई कमेटी का गठन हुआ।
जिसमें एसडीपीआई नालंदा जिलाध्यक्ष आसिफ अहसन, उपाध्यक्ष मो० इस्लाम उर्फ रॉकी, और तुषार यादव महासचिव मुनव्वर हुसैन खान, सचिव मो० फ़ैज़ अशरफ और एडवोकेट रुस्तम, सोशल मीडिया इंचार्ज मो० अली, कोषाध्यक्ष मो० हसरत आलम, प्रवक्ता- मो० दानिश, को मनोनित किया गया है।
