छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार की देरसंध्या प्रवासियों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया। पनोरमा ग्रूप पूर्णिया के निदेशक संजीव मिश्रा की मौजूदगी में लगे मेले में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के प्रवासी भारी तादात में पहूंचे। जहां स्टाॅल लगाकर एक सौ प्रवासियों का केटेगरी वाईज रजिस्ट्रेशन किया गया। रोजगार मेला लगने से मौजूद बेरोजगार प्रवासी प्रशन्न मुद्रा में दिख रहे थे।
निदेशक श्री मिश्रा ने बताया कि पनोरमा ग्रूप पूर्णिया छातापुर विधानसभा क्षेत्र के एक हजार हुनरमंद प्रवासियों को रोजगार देगी। बाहरी प्रदेशों के अनुरूप ही दिहाङी भी दिया जाएगा। उनका प्रयास है कि इस इलाके के बेरोजगारों को रोजी रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पङे। जो प्रवासी जिस भी हुनर के हैं जैसे इलेक्ट्रिशियन, पलंबर, सुरक्षा गार्ड गनमेन, सुपरवाईजर राजमिस्त्री, एकाउंट, प्रोजेक्ट मैनेजर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग आदि का कार्य दिया जाएगा।
बताया कि छातापुर प्रखंड के बाद बसंतपुर, बीरपुर व भीमनगर में भी तीथि निर्धारित कर रोजगार मेला लगाकर कामगारों का पंजियन किया जाएगा। जिसके बाद 30 जून को कैंप लगाकर साक्षात्कार होगी। तत्पश्चात पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिया जाएगा। श्री मिश्रा ने बताया कि इच्छूक प्रवासियों को हुनर का प्रशिक्षण भी दिये जाने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के कारण बाहरी प्रदेशों में काम करने वाले कामगारों को विकट परिस्थितियों का सामना करना पङा है। उनका प्रयास है कि वैसे कामगारों को पूर्णियां सहित स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। जो भी प्रवासी रोजगार मेला में शामिल नहीं हो पाये वे पनोरमा पब्लिक स्कूल पहूंचकर संपर्क कर सकते हैं।
मौके पर सीईओ एएन ठाकुर, तौसिफ हसन, नागेश्वर भुस्कुलिया, बबलु कुसियैत, ललन भगत आदि मौजूद थे।