मधेपुरा : पूरैनी में बाईक सवार अपराधियों ने प्रधान शिक्षिका से लूटे 88 हजार 500

Sark International School
Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी थानाक्षेत्र के एसएच 58 से कड़ामा जाने वाली सड़क में डुमरैल एवं गणेशपुर दियारा के बीच दिन दिहाड़े बाईक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर प्रधान शिक्षिका से 88 हजार 500 रुपये छीन कर फरार हो गये। पीड़ित शिक्षिका नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोयला टोला की प्रधान शिक्षिका राजकुमारी देवी है जो पुरैनी मुख्यालय स्थित सैन्ट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा और एसबीआई की शाखा से राशि निकालकर अपने घर गणेशपुर दियारा वापस लौट रही थी। घटना को अंज़ाम देने वाले अपराधी एक उजले रंग की बिना नम्बर प्लेट के टीवीएस अपाची पर सवार थे।

इधर घटना की सूचना मिलने पर पुरैनी पुलिस ने आनन- फानन में घटनास्थल का जायजा लिया।

इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोयला टोला की प्रधान शिक्षिका राजकुमारी पुरैनी मुख्यालय के सेंट्रल बैंक से मध्यान भोजन का 3520 रुपए निकासी कर एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से अपने लोन का पैसा 85000रूपये निकाल कर एक बैग में रखकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर गणेशपुर दियारा की ओर जा रही थी। लगभग 3:30 बजे के आसपास पूर्व से ही प्रधान शिक्षिका की गाड़ी का पीछा कर रहे बिना नंबर की उजले रंग की बिना नम्बर प्लेट के टीवीएस अपाचे बाईक पर सवार दो झपट्टा मारो ने अचानक डुमरैल व बघवा दियारा के बीच स्थित कब्रिस्तान के निकट प्रधान शिक्षिका की गाड़ी को ओवरटेक कर उनका पैसों से भरा झोला छीन लिया और उनकी गाड़ी को धक्का मारकर गिरा दिया और फरार हो गए।

घटना के बाबत पीड़ित प्रधानाध्यापिका राजकुमारी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि झपट्टामारो के द्वारा छीने गए बैग में विद्यालय के मध्यान भोजन का रजिस्टर, शिक्षा समिती वाला बैंक पासबुक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का शिक्षा समिति वाला बैंक चेक बुक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के छात्र छात्रा का मध्यान भोजन रिपोर्ट मूल प्रति, छात्रवृत्ति,पुस्तक राशि से संबंधित कागजात, स्कूल का मोहर एवं व्यक्तिगत सामान के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम, पासबुक, चेक बुक, पैन कार्ड, एक स्मार्टफोन एवं अन्य सामान भी झोले में मौजूद था।

वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है जल्दी ही इन झपट्टामार गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।


Spread the news
Sark International School