मधेपुरा/बिहार : अनुबंध के आधार पर नियुक्त जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिचारीका श्रेणी ए को नर्सिंग हॉस्टल को तीन दिनों के अंदर खाली करने का निर्देश दिया गया है ।
इस बाबत महाविद्यालय एवं अस्पताल के अधीक्षक कर्नल डा अहमद अंसारी ने पत्र जारी कर दिया है । पत्र में अधीक्षक ने बताया कि सभी अनुबंध के आधार पर नियुक्त परिचारिका श्रेणी ए को निर्देश दिया जाता है कि नर्सिंग हॉस्टल को तीन दिनों के अंदर खाली करना सुनिश्चित करते हुए उसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को दें । उन्होंने बताया कि सभी परिचारिका श्रेणी ए के अनुरोध पर वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने पर नर्सिंग हॉस्टल में परिचारिका श्रेणी ए के आवासन करने की अनुमति प्रदान की गई थी ।
अधीक्षक ने बताया कि एक जून से सरकार के द्वारा आंशिक रूप से लॉक डाउन समाप्त कर दी गई है । इसलिए सभी परिचारिका श्रेणी ए के वेतनादि का भुगतान नियमानुसार संपूष्टि प्राप्त कर की जायेगी, जिसके लिए कार्यवाही की जा रही है । परिचारिका श्रेणी ए को अस्पताल अधीक्षक ने लॉक डाउन तथा वैकल्पिक व्यवस्था की बात करते हुए पत्र जारी कर नर्सिंग हॉस्टल को खाली करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो बुधवार के दिन में परिचारिका श्रेणी ए के द्वारा काम बंद किये जाने के बाद गुस्साये अधीक्षक ने हॉस्टल खाली करने का निर्देश दे दिया है ।