दरभंगा : गाड़ी के ठोकर ने एक 32 वर्षीय महिला की ली जान, हँसता खेलता परिवार उजड़ गया

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगाबिहार : कल दिनांक 28 मई को जिले के सिधौली गाँव में  अपने मायके आई हुई एक 32 वर्षीय महिला आसिया तरन्नुम उर्फ शहनो प्रवीण पिता मो.इश्तेयाक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। इनकी शादी सिमरी थाना अंतर्गत सरवारा पंचायत के रसूलपुर गांव फ़ैयाज़ अहमद से हुई थी।

 प्राप्त सूचना अनुसार वो किसी काम से सुरहाचट्टी चौक पर अपने दो लड़की मोसाफ़िया और ज़ाक़रा के साथ गई हुई थी। घर लौटने के क्रम में एक सीमेंट वाली बड़ी गाड़ी जिसका नंबर BR06GA 8107 है ने पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर इतनी ज़ोरदार थी कि के शहनो प्रवीण और उनकी दो लड़की बुरी तरह से घायल हो गई। स्थानीय लोगो ने गाड़ी को पकड़कर थाना को ड्राइवर सहित गाड़ी को हवाले कर दिया।

इधर बुरी तरह से घायल शहनो परवीन को उनके भाई मो. रेहान द्वारा डीएमसीएच में एडमिट कराया गया जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष दोनो लड़कियों को चोटे आई थी जिसको इलाज़ के बाद छोड़ दिया गया। अफसोस कि बात ये है कि मृतका के छोटे छोटे बच्चे है जिनमे 3 लड़किया और 2 लड़के है। सबसे छोटे लड़के की उम्र 18 महीना है जिसे इतना भी नही मालूम कि उसकि माँ इस दुनिया को अलविदा कह गई।

मौत की खबर मिलने पर पंचायत के मुखिया महेंद्र राम और समिति सदस्य प्रतिनिधि मो.नूरेन आलम शहनो प्रवीण के घर पहुँचकर परिजनों को सांत्वना दिया। इनलोगो के सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार भी घर पर पहुंचे और कबीर अंत्योष्टि मद से 3000 और पारिवारिक लाभ मद से 20000 रुपिया की नगद राशि परिजनों को उपलब्ध कराई। शेष लाभ के लिए उन्होंने आश्वाशन दिया।

इधर सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि पतोर थाना में गाड़ी और ड्राइवर दोनो हवाले किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई होना बाकी है।


Spread the news
Sark International School