नालंदा/बिहार : जिला के गिरियक प्रखंड स्थित विम्स पावापुरी अस्पताल के ओपीडी सेवा में इलाज कराने के लिए आए हूए लोगों की भीड़ उमड़ रही हैं, जिससे रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही है। इस दौरान लोग द्वारा सोशल डिस्टेंस की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का कुछ भी ख्याल नहीं रख रहे हैं।
ज्ञात हो कि इन दिनों पूरे संसार में और देश के लोग कोरोना वायरस जैसे वैश्विक बीमारी से झूझ रहें हैं जिसके कारण लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही गई थी मगर विम्स अस्पताल पावापुरी में इस आदेश का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं सिर्फ जरूरी काम से ही घर से बाहर जाने के के निर्देशों का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी जनता के द्वारा अनदेखी की जा रही है। विम्स अस्पताल पावापुरी ओपीडी में भी लोग नम्बर लगाने के लिए इसका ख्याल नहीं रख रहे थे।
इससे ऐसा प्रतीत होता है की जन ता करोना वायरस COVID-19 को भगाने के बजाय लोग और बढाने का कार्य कर रहे हैं। कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से बचने के लिए सावधानी और सतर्कता सबसे महत्वपूर्ण है। इस बीमारी का इलाज सावधानी और सुरक्षा ही बचाओ है। जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित दर्जनों जगहों पर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है। जनता सावधान नहीं हुई तो यह एक बहुत ही बड़ा चिंता का विषय है जो समाज के लिए घातक हो सकता है।
घरों में रहें सुरक्षित रहें। लॉक डाउन का पालन करते हुए शरीरक दूरी बनाए रखें। सुरक्षा और सावधानी ही बचाव है।