दरभंगा : दरभंगा जंक्शन स्थित शौचालय मै अवैध वसूली को लेकर डी.आर.एम ने दी ठीका रद्द करने की चेतावनी -अभिजीत कुमार

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : मानवाधिकार इमरजेंसी सोशल हेल्पलाइन के प्रदेश कार्यालय में दरभंगा जंक्शन स्थित सुलभ शौचालय मैं अवैध वसूली की शिकायत कई बार आने के बाद शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने टीम गठित कर पे एंड यूज शौचालय में हो रहे यात्रियों से अवैध वसूली की सच्चाई की जांच करवाई तो मामला सत्य पाया गया। जहां रेलवे ने शौच एवं स्नान का राशि  का ₹5 निर्धारित किया है।

वही ठेकेदार की कर्मी द्वारा यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा कर 10 से 15 रुपए की वसूली की जाती थी। यात्रियों द्वारा विरोध ना करने का फायदा ठेकेदार के कर्मियों द्वारा उठाए जा रहा था। गठित टीम की जांच रिपोर्ट ठेकेदार पर कार्रवाई हेतु मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को भेजा गया था जिसको लेकर मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) द्वारा ₹2000 का आर्थिक दंड लगाते हुए दोबारा पुनरावृति होने की स्थिति में ठेका का आवंटन रद्द करने की चेतावनी दी है।

प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जहां कहीं भी किसी प्रकार की अवैध वसूली या गैर कानूनी कार्य होता दिखे तो उसका विरोध अवश्य करें एवं ऐसे कार्य की सूचना 9470616195 इस नंबर पर दे सकते हैं।


Spread the news
Sark International School