दरभंगा : सीएम लॉ कॉलेज में उर्दू नेम प्लेट हटाने के खिलाफ राजनीति हुई गरम, कई दलों ने पुनः बोर्ड लगाने की रखी माँग

Sark International School
Spread the news

अजेश कुमार की रिपोर्ट:

दरभंगा/बिहार : सीएम लॉ कॉलेज में पुनः उर्दू बोर्ड लगाओ, सीएम लॉ कॉलेज में सभी भाषा (हिंदी, उर्दू,मैथली, अंग्रेजी) का बोर्ड लगाने, भाषा व रंग के नाम पर कॉलेज को बदनाम करने और माहौल खराब करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कल ललित नारायण मिथिला विवि में आंदोलनरत वाम-जनवादी-प्रगतिशील छात्र संगठन के नेता कार्यकर्ता अपने-अपने कार्यालय-घर पर रहकर लॉक डाउन का पालन करते हुए धरना देंगे। यह निर्णय आज आइसा,एआईएसएफ, एसएफआई, छात्र राजद, एमएसयू, एआईडीएसो के नेताओ से आज टेलीफाउनिक वार्ता कर धरना को तय किया है।

आइसा से संदीप कुमार चौधरी, प्रिंस राज,एसएफआई से मुकुल राज, एआईएसएफ से शरद कुमार सिंह,छात्र राजद से प्रवीण यादव, एमएसयू से अमन सक्सेना, एआईडीएसो से ललित कुमार झा शामिल थे। धरना के माध्यम से कुलपति व कुलाधिपति को मांग पत्र सौंपा जाएगा और करवाई की मांग करेगी।

उधर छात्र राजद के जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव ने भी इसका विरोध किया और विश्वविद्यालय प्रशासन से बोर्ड पर पुनः उर्दू से नाम लिखने की माँग की है। बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नज़रे आलम ने भी इस संबंध में सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई की माँग की है।


Spread the news
Sark International School