दरभंगा/बिहार : कहते है कि सफलता वक़्त और हालात का मोहताज नही होता। परिस्थितिया जैसी भी हो कामयाब व्यक्ति उन तमाम परेशानियों को चीरते हुए आगे बढ़ता ही है और अपनी कामयाबी का परचम लहराकर ही रहता है।
कुछ ऐसी ही कामयाबी को आम लोगो ने डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी मोदीकेयर में साबित कर के दिखाया है। अभी जहाँ चारो तरफ छोटे से लेकर लगभग सभी बड़े वयापार बन्द पड़े है वही मोदीकेयर कई गुना स्पीड से अपने वयापार को ऑनलाइन तरीके से आगे बढ़ा रही है। इसी प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे टीम मिशन आज़ादी के धुरंधरों ने लॉक डाउन नियमो का पालन करते हुए अपनी कामयाबी का परचम लहराया है।
एक तरफ जहाँ सभी लोग बैठकर अपनी जमा पूँजी खा रहे है वही दूसरी ओर मोदीकेयर कंपनी में काम कर रहे लोग पैसे कमाकर खा रहे है जो बड़ी बात है। सिधौली गाँव निवासी एक साधारण परिवार की गृहणी मोसररत खातून पति मो.इस्लाम, इसी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो.नूरऐन आलम ने लॉकडौन के इसी बन्दी में 16 परसेंट का टाइटल हासिल किया है। वही असराहा ख़िरमा गांव निवासी एक किसान मो.गौहर अली और सिधौली गाँव निवासी एक साधारण परिवार की महिला साजदा परवीन ने 13 परसेंट का टाइटल प्राप्त किया है।
दूसरी ओर दरभंगा शहरी क्षेत्र के मूल निवासी और पब्लिक स्कूल संचालक गिलमान रेज़ा, समाजसेवी फ़व्वाद ग़ज़ाली, पेशे से दंत चिकित्सक डॉ. नवा इमाम, सजसेवी शाहिद अतहर, सिधौली गाँव की साधारण परिवार की महिला तबस्सुम परवीन, इसी गांव के मो. आरिफ इक़बाल, अनारकोठी गाँव की मूल निवासी रेणु देवी, अजेश कुमार पासवान, जोरजा के नवटोल गाँव निवासी एक साधारण परिवार के प्राइवेट शिक्षक दिनेश कुमार राम और पटना ज़िला की मूल निवासी अर्चना कुमारी ने इसी महीने अपना टाइटल चेंज कर 10 परसेंट का टाइटल हासिल किया है। साथ ही इन तमाम लोगो ने संकल्प लिया है कि आने वाले समय मे इससे बड़ी कामयाबी हासिल करेंगे।
सभी लोगो ने बताया कि हमारी कामयाबी का सारा श्रेय तो कंपनी का बनाया सिस्टम है ही लेकिन इसके बावजूद हमारे अप्लाईनर शिबेन्द्र कुमार शर्मा सर् और मनोज कुमार सर् सहित पूरी टीम ने भरपूर सहयोग कर ये लेवल प्राप्त किया है।