नालंदा :15 लोगों का लगातार दूसरा सैंपल नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले के लिए बृहस्पतिवार का दिन बहुत ही खुशियों से भरा दिन रहा, जहां एक साथ 15 व्यक्तियों का लगातार दूसरा सैंपल नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, इनमें से 11 व्यक्ति बिहार शरीफ शहर के अजंता होटल में अवस्थित थे तथा 4 व्यक्ति एनएमसीएच में भर्ती थे।

इस बाबत अनुमंडल कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई। इस प्रेस वार्ता में अनुमंडल अधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान प्रवेज, जिला सिविल सर्जन डॉ राम सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन उपस्थित थे।

सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि इससे पहले भी जिले के 7 लोग व्यक्ति को पूर्व में ही संक्रमण मुक्त होकर 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है और सभी लोग होम क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं इस प्रकार जिले में अब तक कुल 35 करोना पॉजिटिव व्यक्तियों में से 22 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और सभी लोग 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन  कर रहे हैं तथा वर्तमान में 13 लोग ही करोना पॉजिटिव एक्टिव के श्रेणी में हैं।

दूसरी तरफ बिहार शिव शहर के 3 मोहल्ला आज भी पूरी तरह रेड जोन में होने के कारण सील कर दिया गया है और मोहल्ले की निगरानी ड्रोन के जरिए कराई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता इंतजाम किया गया है और घरों में नगर निगम के वर्करों के द्वारा सभी जरूरी सामानों को पहुंचाया जा रहा है।


Spread the news
Sark International School