दरभंगा/बिहार : आज अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के शुभ अवसर पर नटराज डांस एकेडमी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऐसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कार्यक्रम का सफल मंचन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के डायरेक्टर श्री मोहित खंडेलवाल ने कहा सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई। विश्व में ऐसी परिस्थिति का होना बहुत दुखद समाचार है। पता नहीं इस मुश्किल घड़ी से कब तक उबर पाएंगे। हम सब घर पर बैठकर अराधना करें। जिससे संसार मे आए ऐसी विपत्ति की स्थिती से जल्द निजात हो सके। जब सभी लोग घर बैठे बैठे अपने नित्य कार्य को कर रहे हैं तो हम सभी नृत्य दिवस को कैसे भूल सकते हैं। ऐसे में मैंने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें लोगों की भीड़ भी इकट्ठा नहीं होगी और लोग घर बैठे बैठे ही इस कार्यक्रम का आनंद ले पाएंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत कोरोना महामारी से बचाव के लिए भगवती अराधना ओम जयंती महाकाली मंत्र से की गई ताकि जिस प्रकार भगवती ने जन भक्षक राक्षस शक्ति का नाश किया उसी प्रकार कोरोना रूपी राक्षसी बिषाणु का नाश हो। दूसरे कार्यक्रम विश्वेश्वर हर शंभु जटाधारी सर्वनियन्ता है जिसमे देवो के देव महादेव से कोरोना महामारी से रक्षा करने की अराधना है।
तीसरा कार्यक्रम विश्व शांति बनाए रखने के लिए एक तू ही भरोसा गीत पर प्रस्तुति हुई। विश्व शांति का यह प्रयास सफल हो यही कामना है कोरोना का नाश हो, विश्व कोरोना से मुक्त हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो।