सुपौल : जनवितरण प्रणाली विक्रेता और स्थानीय मुखिया  के खिलाफ कार्डधारियों ने जमकर किया हंगामा, ओपी अध्यक्ष को बनाया बंधक  

Sark International School
Spread the news

रियाज खान की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी ओपी थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा पंचायत में बुधवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेता और स्थानीय मुखिया के मनमानी रवैया से ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बोचहा चौक के पास पंचायत सरकार भवन के समीप जमकर बवाल काटा ।

आरोप है कि सूचना मिलने मौके पर अपने सदलबल के साथ पहुंचे ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह द्वारा आक्रोशित ग्रामीण को समझाने बुझाने की बजाय उल्टे गाली गलौज किया गया, जिसके बाद ओपी अध्यक्ष के रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया और देखते ही देखते महिलाओं का हुजूम ने ओपी अध्यक्ष श्री सिंह को घेरते हुए पंचायत सरकार भवन में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया और चुन्नी ग्वालपाड़ा मुख्य पथ को जामकर डीलर व मुखिया सहित पुलिस के विरोध जमकर नारेबाजी करने लगे ।

इधर ओपी अध्यक्ष को बंधक बना लेने की सूचना पर छातापुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार भी दर्जन भर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का अथक प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष श्री कुमार की एक बात भी नहीं सुनी । जिसकी सूचना थानाध्यक्ष द्वारा त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर को दिया। वहीं डीलरों के द्वारा राशन कार्ड धारियों को अनाज कम दिए जाने की सूचना तथा इस मनमानी रवैये के खिलाफ सड़क जाम करने की सूचना पर एमओ अमर शर्मा, छातापुर आरडीओ अजित कुमार सिंह, सीओ सुमित कुमार सिंह, जीविका बीपीएम राम कुमार बाबू पहुंचे, और लोगो की समस्या जानने का प्रयास किया, लेकिन लोगो की एक ही मांग थी कि जबतक यहां वरीय अधिकारी  नहीं पहुंचेंगे तबतक बंधक बने ओपी अध्यक्ष को नहीं छोड़ा जाएगा और न ही सड़क जाम समाप्त किया जाएगा ।

सूचना पर पहुंचे एसडीएम विनय कुमार सिंह, एसडीपीओ श्री ठाकुर को आक्रोशित ग्रामीणों का सामना करना पड़ा, और मैकिंग के जरिये एसडीएम श्री सिंह ने लोगो को काफी देर तक समझाया और दोषी डीलर के विरुद्ध कार्यवाई करने का आश्वासन अस्वाशन दिया। वहीं एसडीपीओ श्री ठाकुर ने बंधक बनाए गए ओपी अध्यक्ष के विरुद्ध भी कार्यवाई करने के आश्वासन पर बंधक बने ओपी अध्यक्ष को लगभग सात घंटे के भाड़ी मशक्कत के बाद मुक्त कराकर एसडीपीओ श्री ठाकुर ने अपने साथ सकुशल ले गए ।


Spread the news
Sark International School