सुपौल : व्यवसायी संघ द्वारा कोरोना वारियर्स के बीच सैनिटाईजर, मास्क, साबुन, फल इत्यादि का वितरण

Sark International School
Spread the news

छातापुर से नौशाद आदिल की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड व्यवसायी संघ के द्वारा सोमवार को कोरोना वारियर्स चिकित्सा कर्मी व पुलिस एवं कोरेंटाईन सेंटर पर आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। जिसके बीच सैनिटाईजर, मास्क, साबुन व फल इत्यादि का वितरण किया।

संघ के अध्यक्ष केशव कुमार गुड्डू साह के नेतृत्व में मुख्यालय बाजार के सब्जी विक्रेताओं के बीच भी सामग्री का वितरण किया गया। पीएचसी छातापुर, एपीएचसी बलुआ बाजार में सभी चिकित्सक एवं कर्मियों के अलावे भर्ती मरीजों के बीच सामग्री का वितरण किया । वहीं छातापुर थाना, बलुआ बाजार थाना व भीमपुर थाना के अलावा बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण हुआ। अध्यक्ष श्री गुड्डू ने बताया कि बलुआ, भीमपुर व लालगंज तिलाठी स्थित कोरिंटाईन सेंटरों पर जाकर भर्ती लोगों को भी आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा सामग्रियों का प्रयोग करने हेतू सबों से आग्रह किया गया। वितरण में संघ के संरक्षक शालीग्राम पांडेय, महामंत्री प्रमोदचंद बोथरा, मंत्री अशोक भगत, कोषाध्यक्ष नरेश पूर्वे, राजकुमार भगत राजु, पंकज भगत, मधु साह, पवन हजारी आदि शामिल थे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School