नालंदा : शहर का बाजार समिति सब्जी मंडी अब दीप नगर स्टेडियम में शिफ्ट

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित रामचंद्रपुर के बाजार समिति सब्जी मंडी को दीप नगर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि बाजार समिति में फल, आलू और प्याज के थोक विक्रेता वहीं अपना विक्रय करेंगे लेकिन इन लोगों की खुदरा बेचने पर प्रतिबंध रहेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग यानी समाजी दूरी के उद्देश्य से रविवार से हरी सब्जी के थोक विक्रेताओं को बिहार शरीफ बाजार समिति के प्रांगण से दीप नगर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। बाजार समिति के प्रांगण में सिर्फ फल, आलू एवं प्याज की ही थोक बिक्री होगी। फल एवं सब्जी के खुदरा विक्रेताओं के लिए रामचंद्रपुर बस स्टैंड रोड के एक लेन में बैरिकेडिंग लगाकर बिक्री की व्यवस्था की जा रही है।

बाजार समिति के प्रांगण में किसी भी प्रकार के फल एवं सब्जी की खुदरा बिक्री की अनुमति नहीं होगी। इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सबसे पहले जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज के साथ बैठक की। इस नई व्यवस्था को रविवार से लागू करने के आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग एवं पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया है।

दूसरी तरफ अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि बिहार शरीफ रामचंद्रपुर स्थित बाजार समिति के प्रांगण में हरी सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं को दीप नगर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है जबकि खुदरा विक्रेताओं के लिए रामचंद्रपुर सड़क पर बैरिकेडिंग करके भेजने के लिए आदेश दिया गया है और प्रशासन की तरफ से बैरिकेडिंग की जा रही है। इस अवसर पर एसडीओ और डीएसपी ने जनता से अनुरोध किया है कि कोरोनावायरस के कारण लॉक डाउन का हर हाल में पालन करें और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें। खाद्यान्न सामग्री खरीदते वक्त सोशल डिस्टेंस यानी समाजी दूरी का पूरी तरह पालन करें इस बीमारी का बचाव ही इलाज है।


Spread the news
Sark International School