टीआरटी डेक्स :
एक दारोगा की बदौलत बिहार पुलिस का सर बुलंद हो गया है । किशनगंज जिला अंतर्गत बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह द्वारा लाॅकडाउन के दौरान गरीबों के बीच राहत सामग्री बांटना केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान को इतना भाया की उन्होंने ट्वीट कर किशनगंज पुलिस की तारीफ के कसीदे गढ़ दिए । आज बुधवार को श्री पासवान ने अपने अधिकारिक ट्विटर हेंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आईपीएस एसोसिएशन को टैग करते हुए लाॅकडाउन के दौरान किशनगंज पुलिस द्वारा गरीबों को पहुंचाई जा रही मदद से देश को अवगत कराया ।

सनद रहे कि आज बुधवार को दोपहर बाद केन्द्रीय खाद्य उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान ने अपने अधिकारिक हेंडल से ट्वीट कर लिखा – ” पुलिस अधीक्षक किशनगंज , कुमार आशीष के दिशा-निर्देश पर जिला पुलिस, लाॅकडाउन के दौरान ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण कर रही है ताकि संकट की इस घड़ी में किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े ।” गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रूके बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आईपीएस एसोसिएशन को भी टैग कर किशनगंज पुलिस के कार्यों से अवगत कराया ।
देखें वीडियो :