मस्जिदों से अजान के बाद घरों में अदा की जा रही नमाज – नायब शाही इमाम
लुधियाना/पंजाब : कोरोना वायरस से इंसानियत को बचाने के लिए जहां केंद्र और राज्य सरकार तत्पर है, वहीं विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठन भी अपना योगदान दे रहे हैं ।
इसी कड़ी में लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद से कोरोना वायरस को लेकर नमाजियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए, जामा मस्जिद में अजान के बाद घरों में ही नमाज अदा की जा रही है । नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने बताया कि पिछले 3 दिनों से कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए कर्फ्यू में जरूरतमंद परिवारों में मास्क और राशन जामा मस्जिद की ओर से वितरण किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि जिले के गांव देहात की अलग-अलग मस्जिदों में बाहर से आए हुए जमात वालों को वापस उनके घर तक पहुंचाने के लिए भी विशेष अभियान चलाया गया । नायब शाही इमाम ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से जामा मस्जिद के कार्यकर्ता अलग-अलग जगह पहुंचकर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं । उन्होंने बताया की जिन जरुरतमंदों ने भी राशन के लिए संपर्क किया उनके घर तक समान पहुंचाया गया है । नायब शाही इमाम ने कहा की यह मानवता को बचाने का समय है हम सब को एकजुट हो कर इस त्रसदी का सामना करना होगा ।