मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थिति के परिप्रेक्ष्य में विषेषज्ञ चिकित्सकों के साथ की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग
पटना/बिहार : 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थिति के परिप्रेक्ष्य में विषेषज्ञ चिकित्सकों के साथ संवाद किया।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थिति में चिकित्सकों, नर्सेज एवं चिकित्सा सेवा से जुड़े स्टाफ की पहल एवं उनके प्रयास का अभिनंदन करता हूॅ। आप सब वरिष्ठ चिकित्सकों से भी कोरोना संक्रमण के संबंध में विचार-विमर्श महत्वपूर्ण रहा है। मैं आप सबका भी अभिनंदन करता हूॅ। आपलोग स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं और आप सबका अपना अनुभव है। कोरोना संक्रमण के संबंध में आपके दिये गये सुझाव काफी महत्वपूर्ण हंै। इस पर हमलोग गौर करेंगे। सरकार की तरफ से भी कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिये जरूरी कदमों को गति प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से पूरी मानव जाति प्रभावित हुयी है। हम सब इस महामारी का डट कर मुकाबला कर रहे हैं। सरकार आवश्यक कदम उठा रही है किंतु इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है। इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। पूरे देष में लाॅकडाउन किया गया है। लोग इसे गंभीरता से लें और इसका पालन करें। बिहार के तमाम लोगों से अपील है कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही मुहिम में अपना पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जब भी संकट का समय आया है तो हम सब मिलकर उससे बाहर निकले हैं। संकट की इस घड़ी में सरकार सभी लोगों के साथ है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे। आप सब लोग अपने घर के अंदर रहें, अनावष्यक रूप से बाहर न निकलें, इसे सख्ती से पालन करें। लोगों को सभी आवष्यक सामान उपलब्ध होते रहेंगे, पैनिक होने की जरूरत नहीं है।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पद्मश्री डाॅ0 एस0एन0 आर्या, डब्लू0एच0ओ0 के डाॅ0 बी0पी0 सुब्रहमण्यम, डाॅ0 ए0 हई, डाॅ0 सत्येन्द्र नारायण सिंह, डाॅ0 हेमंत साह, आई0जी0आई0एम0एस0 के निदेषक डाॅ0 एन0आर0 विष्वास, एम्स पटना के निदेषक डाॅ0 पी0के0 सिंह, आर0एम0आर0आई0 के निदेषक डाॅ0 प्रदीप कुमार दास, प्रधान सचिव स्वास्थ्य श्री संजय कुमार ने भी अपने-अपने विचार/सुझाव रखे।
बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।