नालंदा : कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय में नोवेल कोरोना वायरस(COVID-19) से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान एवं एहतियात के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षाक बैठक अपने पदाधिकारियों के साथ की और सभी पदाधिकारियों को राज्य सरकार के द्वारा दिए गए सभी निर्देशों एवं एडवाइजरी का सही तरीके से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। किसी भी स्थल पर किसी तरह के सामूहिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर निर्गत किए गए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। सभी पदाधिकारियों को विभिन्न माध्यमों से लगातार इस वायरस से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करते रहने का भी निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार को शिक्षकों के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक कराने का निर्देश दिया गया।

 सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में भी साफ सफाई एवं हाईजीन को लेकर सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।  जिला परिवहन पदाधिकारी को लगातार बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा आदि को सैनिटाइज करने के लिए नगर निगम एवं संबंधित एसोसिएशन के सहयोग से छिड़काव कराते रहने का निर्देश दिया गया। बस-ऑटो स्टैंड में अच्छे से साफ- सफाई की व्यवस्था लगातार सुनिश्चित कराने का निर्देश नगर निगम को दिया गया। सभी पदाधिकारियों को लगातार सजग एवं सतर्क रहते हुए स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार, उप विकास आयुक्त राकेश कुमार, नगर आयुक्त अंशु अग्रवाल,सदर अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी इमरान प्रवेज, और हिलसा व राजगीर के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School