सुपौल : कोरोना वायरस जागरूकता को लेकर शिक्षकों का संकुलवार शिड्यूल तय

Sark International School
Spread the news

छातापुर से नौशाल आदिल की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखण्ड इकाई छातापुर की बुधवार को एक आवश्यक बैठक प्रखण्ड कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी पियूष कुमार पिंकू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें कोरोना वायरस से बचने हेतु संकुलवार जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

श्री पिंकू ने कहा कि कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी है। इसके रोकथाम को लेकर हर पढ़े लिखे इंसान को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जागरूकता से हीं इस महामारी से बचा जा सकता है। इसको लेकर प्रत्येक संकुल में शिक्षकों की टोली जाकर लोगों को जागरूकत करेंगे एवं इस वायरस से बचने के लिए हैंडवाश, साबुन, सैनिटाइजर आदि का वितरण भी करेंगे।

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि शिक्षकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल 31 वें दिन भी जारी है। शिक्षक हड़ताल में गांव मुहल्ले जाकर कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। बैठक में संकुलवार भ्रमण करने का निर्णय लिया गया है। संकुलवार शिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने की तिथि इस प्रकार है:- 19 मार्च को छातापुर संकुल, 21 मार्च को राजेश्वरी एवं चरणे संकुल, 22 मार्च को कटहरा एवं गिरधरपट्टी संकुल, 23 मार्च को घीवहा संकुल, 24 मार्च को जीवछपुर संकुल, 25 मार्च को बलुआ बाजार और लक्ष्मीनियां संकुल, 26 मार्च को करहवाना संकुल, 27 मार्च को महद्दीपुर और रामपुर संकुल, 28 मार्च को लालगंज और 29 मार्च को रतनसार संकुल में शिक्षकों की टीम जाकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे एवं स्वच्छ रहने हेतु सामग्रियों का वितरण भी करेंगे।

मौके पर शिक्षक दिनेश यादव, बीरेंद्र कुमार भास्कर, दीपक कुमार उराँव, डॉ श्याम सुंदर शर्मा, वीरेंद्र राम, सुलेखा कुमारी, विजय कुमार भारती, गिरानंद राम, राजकुमार कामत, बैद्यनाथ कुमार हिमांशु, मनोज कुमार, स्वेता भारती, वंदना कुमारी, मोहम्मद वलीउर्रहमान, केशव कुमार, रेखा कुमारी,मोहम्मद हसीबुर्रहमान आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School