नालंदा/बिहार : जिला जनता दल यूनाइटेड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अतीक उर रहमान उर्फ गजनी को बनाए जाने पर जिला जदयू कार्यकर्ताओं के अंदर काफी हर्षोल्लास का माहौल है।
इस अवसर पर नए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अपने मानोनीय पर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के रहनुमाई और मशवरे पर अल्पसंख्यकों की तरक्की के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे और जिस उम्मीद के साथ हमें मनोनीत किया गया है मैं उम्मीद पर पूरी तरह ईमानदारी के साथ खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर अख्तर इत्यादि को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी की नीति और सिद्धांत के अनुसार काम करते हुए जिले के अल्पसंख्यकों की पूरी तरह पार्टी में जोड़ने का कार्य इमानदारी पूर्वक करूंगा और राज्य सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।
जिले के नए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर अतीक उर रहमान उर्फ गजनी के मनोनीत पर बधाई देने वालों में राज्य परिषद सदस्य मुन्ना सिद्दीकी, राजगीर मखदूम कुंड के सचिव आफताब आलम,पूर्व नगर जदयू अध्यक्ष महमूद बखो, जदयू नगर अध्यक्ष जमील अख्तर,पप्पू बनौलिया, मोहम्मद फैजान आलम, मोहम्मद इरशाद इमाम, मोहम्मद इशराफील, मिस्टर मुखिया, इस्लामपुर प्रखंड के अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम,इरशाद सिद्दीकी के अलावे दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।