पाखी हेगड़े चली अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम पर

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

वर्सेटाइल एक्ट्रेस पाखी हेगड़े जब कुछ करती हैं तो काफी अलग और धमाल भरा होता है। जब फिल्मों की बात आती हैं तो पाखी हेगड़े बहुत ही चुनौतीपूर्ण स्क्रिप्ट चुनने के लिए जानी जाती हैं। पाखी को हमेशा महिला प्रधान फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए सराहा गया है। जब काम की बात आती है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देने से कभी नहीं चूकती हैं।

 वह अपनी आगामी फिल्म प्यारी दादी माँ में एक 65 वर्षीय महिला की भूमिका प्रस्तुत कर रहीं हैं। उनका यह जूनून उनका किरदार देखकर लगता है कि अभिनेत्री पाखी महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम पर चल रही हैं, जिनके साथ उन्होंने फिल्म द ग्रेट लीडर में स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म द ग्रेट लीडर में पाखी हेगड़े के ससुर की भूमिका में अमिताभ बच्चन थे और सासू की भूमिका में जाया बच्चन थीं। लंबे अंतराल के बाद जिस तरह अमिताभ बच्चन अपनी आगामी फिल्म गुलाबो सीताबो के लिए बड़े बदलाव के दौर से गुजरकर 95 वर्ष के बुजुर्ग का किरदार निभाया है तो उनसे प्रेरित होकर पाखी हेगड़े फिल्म प्यारी दादी माँ में एक 65 वर्षीय महिला की भूमिका निभा रही हैं। बी4यू मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत एवं गुड वर्क कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई जा रही है फिल्म प्यारी दादी माँ के निर्माता संदीप सिंह और राजेश चौहान हैं। निर्देशक श्याम माहेश्वरी हैं। खैर पाखी हेगड़े का समर्पण और दृढ़ संकल्प तालियों के लायक है। हम उनके अपार भाग्य और सफलता की कामना करते हैं। पाखी का फिल्मों के प्रति समर्पण और दृढ़ संकल्प तालियों के लायक है।

उल्लेखनीय है कि चुनौतीपूर्ण स्क्रिप्ट के सलेक्शन के लिए जानी जाने वाली वर्सटाइल एक्ट्रेस पाखी हेगड़े को हमेशा महिला केंद्रित फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए सराहा गया है। और जब काम की बात आती है तब भी वह अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देने से कभी नहीं चूकती। वे अपनी आगामी फिल्म प्यारी दादी माँ में अपने किरदार से सभी को आश्चर्यचकित कर देंगी। इस तरह की चुनौतियों को उठाना हमेशा उनके लिए रोमांचकारी होता है। पाखी कहती हैं कि मुझे इस फिल्म की कहानी को चुनने के लिए अपने आप पर बेहद गर्व है। यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन मेरे रोमांचक भी है। मेरी फिल्म प्यारी दादी माँ के लिए अमिताभ जी मेरे लिए एक सच्ची प्रेरणा हैं।


Spread the news
Sark International School