किशनगंज :  पुलिस कप्तान कुमार आशीष की अच्छी पहल, एक दिन के लिए दो छात्रा को एडिशनल एसएचओ बना, महिला सशक्तिकरण को दिया बढ़ावा

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
शशिकांत झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बड़ी पहल की है। इसके तहत बालिका उच्च विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा ज्योति कुमारी को महिला थानाध्यक्ष और बिंदिया कुमारी को एडिशनल एसएचओ बनाया गया। साथ ही इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए किशनगंज के सभी ट्रैफिक पोस्ट पर महिला सिपाही की एक दिन के लिए प्रतिनियुक्ति की गयी और सभी पोस्टो की कमान महिला सिपाही ही संभालेंगी। एसपी कुमार आशीष खुद दोनो बच्चियों को लेकर महिला थाना पहुंचे और उन्हें कुर्सी पर बिठाया। किशनगंज पुलिस की इस पहल से छात्राएं काफी खुश और गौरवान्वित दिखी।

एक दिन की महिला थानाध्यक्ष बनी छात्रा ज्योति कुमारी ने बताया कि बहुत अच्छा महसूस कर रही हूँ और चाहती हूँ कि मुझे आगे चलकर ऐसा ही मौका मिले पुलिस बनूं और दूसरो की मदद करूं। छात्रा ज्योति कुमारी ने बताया कि लोग सोचते है कि लड़किया बहुत कमजोर होती है, पर यह सोचना गलत है। लड़की कमजोर नहीं होती और लड़को से ज्यादा मजबूत होती है। उसने बताया कि लड़कियों के साथ जो गलत अन्याय होता वो मुझे रोकना है। चाहे मेरी जान चली जाए मै दूसरो के लिए सेवा और मदद करती रहुंगी।

वहीं एसपी कुमार आशीष ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसके तहत एक दिन के लिए दो बच्चियों को महिला थानाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही कई महिलाओ को आमंत्रित किया गया है जो अपने अपने क्षेत्रो से संघर्ष कर यहां तक आयी है और उनको सम्मानित किया जा रहा है। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इसके अलावे जो महिला कॉन्स्टेबल है,  उनकी प्रतिनियुक्ति एक दिन के लिए सभी ट्रैफिक पोस्ट पर की जा रही है। किशनगजं में जितने ट्रैफिक पोस्ट है उन सबका मैनेजमेंट महिला सिपाही देखेंगी।

एसपी कुमार आशीष ने बताया कि थाना परिसर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है जिसमे स्कूटी के माध्यम से महिलाओं ने रैली निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकलेगी। रैली के माध्यम से ट्रैफिक नियमों, हैलमेट पहनने सहित नियमो की जानकारी देंगे और इसे लेकर जागरूकता पैदा करेंगे।

विज्ञापन

Spread the news
Sark International School