किशनगंज/बिहार : जिले के बहादुरगंज थाना म़े आयोजित शांति समिति की बैठक में होली-खेल कर सदस्यों ने यहाँ गंगा जमुनी तहजीब की जीती जागती मिसाल कायम की । बैठक की अध्यक्षता एस डी पी ओ किशनगंज अजय कुमार झा ने की ।
जैसा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज के इस बैठक में प्रखंड एवं नगर के सारे जन प्रतिनिधियों सहित गणमान्यजनों ने भाग लिया। बैठक को जहाँ बी डी ओ जुल्फिकार आदिल, सीओ कौशर ईमाम, पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद और थानाध्यक्ष सुमन कुआम्र सिंह ने संबोधित करते खुशी के इस त्योहार को मनाने का आग्रह उपस्थितों से किया । वहीं पूर्व वार्ड सदस्य जमीरुद्दीन, किशलय कुमार सिंहा, बंटी सिंहा, प्रो.मुसब्वीर आलम, जिप प्रतिनिधि इमरान आलम एवं पत्रकार एम के झा ने पदाधिकारियों का समर्थन और सहयोग करने का पूरा आश्वासन देकर होली मिलन के तर्ज पर सबों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर अपनी एकता का परिचय दे डाला ।
बताते चलें कि बहादुरगंज में सदियों से बहती आरही गंगा जमुना नदी का एक रही बहती धारा आज बहादुरगंज थाना में आकर फिर से एक हो गई । जहाँ मुलाजिम हुसैन की अदब और एस के झा की तहजी़ब ने जिले भर को एक संदेशा भेज दिया कि “यहाँ हम एक थे, एक हैं और एक रहेंगे “। काफी खुशी के माहोल में होली मनाने की कसमों में डबे इन सारे लोगों ने शराबियों, भंगेड़ियों और अमन के दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया कि -किसी भी हरकत से वे होशियार रहें नहीं तो हम सभी प्रशासन के साथ हैं । होली के मौके पर गलत हरकत करने बालों की सूचना पंचायतों, नगर परिषद और अन्य जगहोँ से प्रशासन और पुलिस को देने के संकल्प के बाद समाप्त कर दी गई ।