मधेपुरा/बिहार : आगामी होली पर्व को लेकर सदर थाना में सदर एसडीओ वृन्दा लाल के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान सदर एसडीओ ने बताया कि त्योहार सभी समुदाय के लोगों को मिलजुल कर मनाया जाने वाला पर्व है, सांप्रदायिक सद्भाव भाईचारा और स्नेह की ऐसी मिसाल अन्यंत्र नहीं मिलती ।
उन्होंने बताया कि उम्मीद की जाती है कि होली की पर शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में इन पर्वों को मनाया जाएगा । उन्होंने असामाजिक तत्वों की पहचान कर प्रशासन को सूचित करने की लोगों से अपील की ताकि सौहार्द का यह वातावरण खराब ना हो पाए । साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि असामाजिक तत्व की जानकारी उन्हें निसंकोच होकर जरूर दें, जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।
बैठक में होली के दिन डीजे बजने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने का निर्णय लेने के अलावा होली के दिन शराबियों पर विशेष नजर रखने का भी निर्णय लिया गया है । शराब के नशे में देखते ही गिरफ्तार कर, मेडकिल कराकर जेल भेजने का निर्देश दिया गया है ।
बैठक में मौजूद सदर एसडीपीओ वसी अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्या गौतम, सदर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह, एस आई राम कुमार, राजद जिलाध्यक्ष जयकान्त यादवराहुल यादव, शम्भू यादव, अरुण यादव, ब्रहदेव शर्मा, अशोक ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।