दरभंगा/बिहार : दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने नल जल योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के पदाधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि छूटे हुए हाउस होल्ड में तेजी से पानी का कनेक्शन पहुंचाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि मार्च 2020 तक प्रत्येक घर में नल का जल उपलब्ध कराने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। इस लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त की जाये।।उन्होंने कहा कि नल जल योजना का क्रियान्वयन पंचायत राज विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग दोनों द्वारा किया जा रहा है। दोनों विभागों का क्षेत्र अलग-अलग निर्धारित किया हुआ है। इसलिये पंचायत एवं लोक स्वास्थ्य द्वारा अपने-अपने आवंटित वार्डों में ही नल जल योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। किसी भी सूरत में डुप्लकेसी नहीं होनी चाहिए। समीक्षा अंतर्गत विशेष रुप से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा क्रियान्वित हर घर नल का जल योजना की समीक्षा की गई। इस योजना के तहत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा गुणवत्ता एवं गैर गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों में गृह जल संयोजन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा संवेदक वार प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता केशव कुमार लाल सहायक अभियंता सूरज कुमार सभी संबंधित कनीय अभियंता एवं संवेदक उपस्थित थे। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था जिससे सबक सीखते हुए समय से पूर्व इसकी तैयारी की जा रही है।