मधेपुरा : जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज पीएचसी के सभाभवन में सोमवार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र अस्थायी और स्थायी रूप से रहने वाली महिलाओं की आशा द्वारा सर्वे किया जाएगा। आगामी होली पर्व में बाहर घर आने वाली ऐसे महिलाएं जो नहीं चाहने के बावजूद गर्भवती होती है। उसको आशा द्वारा सूची तैयार कर स्थायी व अस्थायी साधन उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई।

विज्ञापन

 गर्भवती महिलाओं को ससमय दवाई उपलब्ध हो, आवश्यक सुझाव देने, अनचाहे गर्भ के प्रति जागरूक करने सहित कई आवश्यक जानकारी प्रशिक्षण के द्वारा दी गई है। पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आशा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया है। इसका  लाभ नौ माह बाद देखने को मिलेगा। वही केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक चंदन कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 175 आशा कर्मी काम करते हैं। जिसे दो ग्रुपो में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण के बाद आशा कर्मी अपने अपने पौषक क्षेत्र में घर घर जाकर सूची तैयार करेगी। मौके पर बीएचएम मो शहाबुद्दीन सहित दर्जनों आशा कर्मी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School