
सी.ए.ए., एन.आर.सी. को हरगिज़ नहीं मानेंगे : बंसी लाल

ब्यूरो-लुधियाना, पंजाब
लुधियाना/पंजाब : शहर की दाना मंडी में चल रहे शाहीन बाग प्रदर्शन के आज 19वें दिन विभिन्न मजदूर संगठनों द्वारा बड़ी संख्या में मजदूर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए यहां एकत्रित हुए। ढंडारी से मुहम्मद रियाजुदीन, शहजाद अली, आदिल, सदरे आलम, शमीम अंसारी, अंसार, लियाकत अली, इमाम उल हक की अध्यक्षता में काफिले पहुंचे।
मंच का संचालन करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि मजदूर संगठनों का सी.ए.ए., एन.आर.सी. और एन.पी.आर. के खिलाफ आवाज उठाना इस बात की दलील है कि देश के लोग यह समझ चुके है कि केंद्र की सरकार गरीब को खत्म करने के लिए पूंजी पतियों का साथ दे रही है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि पूरे भारतवर्ष के लोग मिलकर सरकार की इस साजिश के खिलाफ आवाज बुलंद करें और सिर्फ कानून ही नहीं बल्कि इस सरकार को बदलें।
