मधेपुरा : एसडीपीओ वसी अहमद ने श्रीनगर थाना का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को सदर एसडीपीओ वसी अहमद  निरीक्षण करने श्रीनगर थाना पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभिन्न अभिलेखों फरारी पंजी, डकैती, लूट , हत्या से संबंधित पंजी सहित अन्य कई पंजी का अवलोकन किया । अभिलेखों में जो त्रुटियां थी उसको सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने लंबित वारंट का अभियान चलाकर सभी वारंटी को तामिल करवाने और फरार वारंटी की गिरफ्तारी कर जेल भेजने का सख्त निर्देश दिया। ताकि किसी भी मामले के फरार वारंटी बाहर में  नहीं रहे।

विज्ञापन

उन्होंने निर्देश दिया कि कुर्की जब्ती के लिए जितने भी मामले लंबित हैं उन सभी मामलों का कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर यथाशीघ्र निष्पादन करें । उन्होंने बताया कि  अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता पुलिस की है। एसडीपीओ ने ग्रामीण  चौकीदारों को  निर्देश देते हुए कहा कि वे लोग  अपने अपने क्षेत्र में नियमित रूप से सभी चौक व चौराहों एवं संदिग्ध स्थानों पर गस्त करें। अपराधिक गतिविधि और अपराधी का सूचना संग्रह कर थाना को उपलब्ध कराते रहें ।

विज्ञापन

वहीं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि पुलिस पदाधिकारी समय-समय पर क्षेत्र में गस्त लगाते रहे इसे सुनिश्चित करें । श्री अहमद ने  कहा कि शराबबंदी कानून लागू है जिसे हर हाल में पालन करवाने की दिशा में पुुलिस तत्पर रहे। उन्होंने थानाध्यक्ष को सिरिस्ता पंजी अद्यतन करने और वरीय पदाधिकारीयों से प्राप्त आवेदन का जांच कर कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया । एसडीपीओ श्री अहमद ने मौके पर कहा कि फिलहाल थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की स्थिति अच्छी है। उन्होंने कहा कि पुलिस आमलोगों को उचित न्याय देने के लिए संकल्पित है । पुलिस और पब्लिक के साथ आपसी तालमेल को बढाने के लिए भी आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष को दिए गए हैं। 

मौके पर थानाध्यक्ष रवीश रंजन, एएसआई कपिलदेव प्रसाद, एएसआई उपेंद्र कुमार राम, सभी पुलिस  बल के जवान, हवलदार, दफादार,  सहित सभी चौकीदार मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School