

संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा
कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को सदर एसडीपीओ वसी अहमद निरीक्षण करने श्रीनगर थाना पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभिन्न अभिलेखों फरारी पंजी, डकैती, लूट , हत्या से संबंधित पंजी सहित अन्य कई पंजी का अवलोकन किया । अभिलेखों में जो त्रुटियां थी उसको सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने लंबित वारंट का अभियान चलाकर सभी वारंटी को तामिल करवाने और फरार वारंटी की गिरफ्तारी कर जेल भेजने का सख्त निर्देश दिया। ताकि किसी भी मामले के फरार वारंटी बाहर में नहीं रहे।

उन्होंने निर्देश दिया कि कुर्की जब्ती के लिए जितने भी मामले लंबित हैं उन सभी मामलों का कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर यथाशीघ्र निष्पादन करें । उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता पुलिस की है। एसडीपीओ ने ग्रामीण चौकीदारों को निर्देश देते हुए कहा कि वे लोग अपने अपने क्षेत्र में नियमित रूप से सभी चौक व चौराहों एवं संदिग्ध स्थानों पर गस्त करें। अपराधिक गतिविधि और अपराधी का सूचना संग्रह कर थाना को उपलब्ध कराते रहें ।
