नालंदा : गृह मंत्री इस्तीफा दो, कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करो के नारों से गूंजा शहर

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में कमरुद्दीन गंज भाकपा माले कार्यालय कमरुद्दीन गंज से दिल्ली सांप्रदायिक दंगा के खिलाफ एक मार्च निकाला गया जो शहर के पोस्ट ऑफिस मोड़ गांधी रोड भराव पर रांची रोड होते हुए अस्पताल चौराहा पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया।

इस मार्च में केंद्र सरकार के गृहमंत्री इस्तीफा दो, भाजपा नेता कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करो व अन्य नारों से शुक्रवार को शहर गूंजमान हो गया। माले, इंसाफ मंच, इंडियन नेशनल लीग व अन्य दलों के नेताओं ने बिहारशरीफ शहर में मार्च किया। लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. इक्बालुज्जफर ने कहा कि दिल्ली नरसंहार का दोषी भाजपा नेता कपिल मिश्रा है। जबकि, गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश को दंगा की आग में झोंकने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलावा देश के हर राज्य में जहां भी सीएए, एनपीआर व एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है। वहां के निर्दोष लोगों पर पुलिसिया जुल्म किया जा रहा है। जब से केन्द्र में बीजेपी की सरकार आई है तब से लगातार देश की गंगा जमुनी तहजीब को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। केन्द्र सरकार संविधान की दुश्मन है। हर दिन इसके साथ खिलवाड़ कर रही है।

विज्ञापन

इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि देश की राजधानी में इस तरह का नरसंहार व संप्रदायिक दंगा से हिंदुस्तान ही नहीं पूरे दुनिया में हिंदुस्तान की आलोचना की जा रही है।

इस अवसर पर भाकपा माले के मकसूदन शर्मा, पाल बिहारी लाल, सुनील कुमार, इंसाफ मंच के मो. नसीर उद्दीन, मो. चांद, मो. फैसल इमाम, हाजी मो. अरमान, ठेला फुटपाथ यूनियन के किशोर साव, रामदेव चौधरी, इंकलाबी नौजवान सभा के वीरेश कुमार, रोबिन कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School