मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्तरीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव संघ की बैठक अनुमंडल कार्यालय परिसर में वार्ड सचिव संघ के जिलाध्यक्ष मदन कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।
बैठक में प्रखंड संघ का गठन करते हुए स्थायीकरण की मांग की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सरकार से मानदेय एवं स्थायीकरण की मांग की। साथ ही संगठन की मजबूती पर भी चर्चा किया गया। बैठक में आपसी सहमति से नितेश कुमार को संघ का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। जबकि उपाध्यक्ष ललित नारायण राम,प्रखंड सचिव श्यामसुंदर शर्मा,कोषाध्यक्ष मोहम्मद रहमान,मिडिया प्रभारी लव कुमार एवं प्रवक्तता अनीता देवी को चयनित कर संघ की जिम्मेवारी दिया गया।
उपस्थित सदस्यों ने नव चयनित सदस्यों को माला पहना कर सम्मानित किया। नवनिर्वाचित सदस्यों ने कहा कि वार्ड सदस्य के सचिव द्वारा जो हम सबों को जिम्मेदारी दिया गया है उसे हर हाल में निर्वाहन करूंगा। उनके अधिकार के लिए सरकार से हक दिलाने का हमेशा प्रयास करूंगा। एकता से ही अन्य कार्यों का निष्पादन किया जा सकता है। इस दौरान वार्ड सचिव संघ के जिलाध्यक्ष मदन कुमार ने कहा कि सरकार से हर हाल में मानदेय को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। संघ के द्वारा सरकार से वार्ड सचिव को बीमा सुरक्षा हर हाल में मुहैया कराया जाए व स्थायीकरण की जाए साथ ही नल जल योजना में वार्ड सचिव को प्रशिक्षण मुहैया कराया जाए ताकि कार्यों को सही रूप से निष्पादन कर सकें।
बैठक में मुख्य रूप से राजेश कुमार रोशन, नितेश कुमार, डब्लू कुमार मंडल, लव कुमार, ललित नारायण राम, श्याम सुंदर शर्मा, अनीता देवी, नवनीत कुमार सिंह, संतोष कुमार, मोहम्मद अशफाक आलम, मनोज कुमार, अजीत कुमार शर्मा, पिंटू कुमार, अखिलेश साह, रवि कुमार, संतोष कुमार, धीरेन्द्र ठाकुर, मनोज कुमार, अमोद कुमार अमन, पवन कुमार, विपिन कुमार साह सहित अन्य शामिल थे।