

वरीय उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्तरीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव संघ की बैठक अनुमंडल कार्यालय परिसर में वार्ड सचिव संघ के जिलाध्यक्ष मदन कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।
बैठक में प्रखंड संघ का गठन करते हुए स्थायीकरण की मांग की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सरकार से मानदेय एवं स्थायीकरण की मांग की। साथ ही संगठन की मजबूती पर भी चर्चा किया गया। बैठक में आपसी सहमति से नितेश कुमार को संघ का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। जबकि उपाध्यक्ष ललित नारायण राम,प्रखंड सचिव श्यामसुंदर शर्मा,कोषाध्यक्ष मोहम्मद रहमान,मिडिया प्रभारी लव कुमार एवं प्रवक्तता अनीता देवी को चयनित कर संघ की जिम्मेवारी दिया गया।
