नालंदा : सड़क हादसे में मुखिया पुत्र समेत दो की मौत, घरों में कोहराम

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के अलग-अलग सड़क हादसे में बाइक और साइकिल सवार की मौत हो गई।पहली घटना नूरसराय में थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल सवार और छड लदे ट्रक की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत मौके पर ही हो गई।बताया जाता है कि जिले के अस्थामा प्रखंड स्थित मामा पंचायत मुखिया मनोज कुमार के इकलौता पुत्र अभिषेक कुमार अपने गांव से पटना जा रहे थे इसी दौरान नूरसराय के पास छड़ लदे ट्रक के जद में आ गए और मौके पर मौत हो गई। पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही धटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक को जप्त कर लिया और मृतक की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

इस घटना की सूचना गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया और घरों में चीख-पुकार की आवाज से पूरा गांव गमगीन हो गया। दूसरी घटना भागन बीघा ओपी थाना क्षेत्र के मोड़ा तलाव गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर घटी जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जाता है कि मृतक बीएन पहाड़ी गांव निवासी अखिलेश कुमार पिता रामाश्रय रविदास के रूप में पहचान की गई है जबकि घायल व्यक्ति राजेश रविदास है दोनों अपने गांव से मजदूरी करने के लिए साइकिल पर सवार होकर बिहार शरीफ की ओर आ रहा था इसी बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे यह घटना घटी जबकि वाहन भागने में सफल रहा।


Spread the news
Sark International School