नालंदा : राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में बोलने से पहले मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए-मंत्री

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले के हिलसा प्रखंड के मलामा गांव पहुँचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार। जहां उन्होंने एक करोड़ 14 लाख की लागत से बनने वाली पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया।

इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार राजद नेता जगदानंद सिंह के द्वारा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार की तुलना लंगड़ा से करने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग ओछी राजनीति करते हैं। जिनको समाज के द्वारा तिरस्कार किया गया हो। वैसे लोग ही इस तरह के आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। शायद जो गांव घर के लोग भी इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करते हैं लेकिन फिर भी अगर उन्होंने इस तरह का शब्दों का प्रयोग किया है तो यह शब्द उन्हीं को मुबारक हो, लेकिन आने वाले दिनों में इनको पता चल जाएगा कि नीतीश कुमार और बीजेपी नेता जेपी नड्डा का मिलन से क्या फर्क पड़ा है। आज बिहार की जनता एक तरफा है और बिहार की जनता विकास और तरक्की चाहती है। आरजेडी ने अभी फिलहाल लोकसभा के चुनाव में इसी तरह का भाषा का इस्तेमाल किया था। इसी तरह का व्यवहार जनता के साथ भी किया था। इतना ही नहीं नेताओं के साथ भी इसी तरह का व्यवहार आरजेडी के द्वारा किया गया था तो इनका खटिया भी खड़ा हो गया था, इसीलिए लोकसभा चुनाव में इनको एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा लेकिन इस बार आने वाले चुनाव में शायद और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और बिहार में फिर से भारी मतों से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी।

उन्होंने बिहार बंद में आरजेडी के द्वारा समर्थन देने के सवाल पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि आरजेडी का काम है सिर्फ जनता को गुमराह करना क्योंकि उनके पास अब कोई काम नहीं बचा है।सदन अभी खुलने वाला है। जो सवाल आरजेडी बाहर में उठा रही है वही सवाल सदन में आगामी 24 फरवरी उठाये तो सरकार उसका जवाब भी देगी। जब आरजेडी खुद 15 साल शासन में रही तो एक आदमी को भी रोजगार नहीं दिया गया और जब बिहार में नीतीश कुमार की शासन आई तो उन्होंने कई योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार देने का काम किया।

विधायक चंद्रशेन, एमएलसी हीरा बिंद बीडीओ राजदेव कुमार रजक, किरण मुखिया पवन मुखिया, प्रेम मुखिया लोजपा नेता रामकेश्वर प्रसाद, अनिल मुखिया, राजा राम पासवान, जतन पासवान, संजीव कुमार प्रमुख रमेशचन्द्र चौधरी, अंशु कुमार, धनंज्जय कुमार रूपेश पटेल मुखिया पति चंद्रमणि प्रसाद समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School