सुपौल : हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में उतरे युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/छातापुर/सुपौल : विभिन्न मांगों को लेकर के शिक्षकों द्वारा विगत पांच दिनों से चल रहे राज्यव्यापी हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार को पनोरमा ग्रुप ऑफ इंडिया के चेयरमैन सह युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा भी कूद पड़े। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के शिक्षकों की दयनीय हालत बदतर है। सरकार शिक्षकों को संवैधानिक अधिकार के बजाय दंडात्मक कार्रवाई करने भी तुली है। लेकिन राजद शिक्षकों के साथ है। शिक्षक राष्ट्र निर्माण करने वाले होते हैं उनका सम्मान करना नागरिकों का कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि अगले सोमवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव इस मामले पर काफी गंभीर है। सदन में शिक्षकों के अधिकार को कुचलने का मुद्दे पुरजोर तरीके से उठाया जायेगा। श्री मिश्रा ने कहा कि बिहार में पिछले पांच दिनों से तकरीबन 75 हजार विद्यालयों में तालाबंदी कर शिक्षक हड़ताल पर है लेकिन राज्य सरकार की चुप्पी साध रखी है। सिर्फ नौकरशाहों से पत्र निकलवा कर शिक्षकों को प्रताड़ित कर रही है। हमारी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। शिक्षकों को समान वेतनमान, समान सेवा शर्त, राज्य कर्मी का दर्जा व पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए। शिक्षक संघ के संयोजक ओमप्रकाश यादव ने नेता प्रतिपक्ष के नाम श्री मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। कहा कि सरकारी हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो ये जन आंदोलन हो जायेगा।

विज्ञापन

मौके पर जिला अध्यक्ष मंडली सदस्य मनोज कुमार यादव, महेश कुमार कुसियैत, नरेश कुमार मंडल, पियूष कुमार पिंकू, सिजेन्द्र कुमार सुमन, जयप्रकाश सिंहा, रईस खान, मो.अमजद अहमद, संतोष कुसियैत, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद रुस्तम अली, अमरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार मंडल, संतोष कश्यप, प्रशांत कुमार, पवन ठाकुर, अस्मित पराग, संजय पासवान, वीरेंद्र भास्कर, बबीता कुमारी, अशोक कुमार, चंदेश्वर ततमा, चंद्रशेखर आजाद, अनीता देवी, उषा भारती, नवीन कुमार, सुमित प्रकाश सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School