सुपौल : पनोरमा पब्लिक स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के रामपुर स्थित सिद्दीकी चौक के समीप पनोरमा हाॅस्पीटल भवन में सोमवार को पनोरमा पब्लिक स्कूल के सीईओ अवनिंद्र ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है, बच्चों का नामांकन कराने वाले अभिभावकों के अनुरोध पर स्कूल प्रबंधन ने सर्व सुविधायूक्त छात्रावास की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। द पनोरमा स्कालर्स पूर्णियां की तर्ज पर छात्रावास संचालित होगा जिसका नाम गुरूकूल छात्रावास रखा गया है। जो गुरू शिष्य की पूर्वकालिन परंपरा पर आधारित होगा।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 2020 में मात्र 90 छात्रों को ही छात्रावास की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। आधूनिक सुविधा से सुसज्जित इस छात्रावास में कक्षा एक से सात तक के छात्रों को ही रखा जाएगा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अभिभावक अपने बच्चों को छात्रावास में दाखिला दिला सकते हैं।

विज्ञापन

श्री ठाकुर ने बताया कि छात्रावास में रहने वाले छात्रों को संध्याकालिन निःशुल्क कोचिंग की सुविधा रहेगी, अतः इच्छूक अभिभावक 5 हजार रूपये की राशि जमा कर छात्रावास में अपने बच्चों के लिए सीट सुरक्षित कर सकते हैं। बताया कि फिलहाल स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है और सैकड़ों छात्रों का नमांकन हो चूका है। नामांकन के बाद  बच्चों की जांच परीक्षा ली जा रही है। यह स्कूल पूर्ण रूप से अंग्रेजी माध्यम है और यहां पढ़ने वाले बच्चों को अतिआधूनिक सुविधा व संसाधन का लाभ दिया जाएगा।

मौके पर स्कूल के मुख्य समन्वयक तौसिफ हसन, लेखाधिकारी शरीफा हसन भी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School