

संवाददाता
भीमपुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के रामपुर स्थित सिद्दीकी चौक के समीप पनोरमा हाॅस्पीटल भवन में सोमवार को पनोरमा पब्लिक स्कूल के सीईओ अवनिंद्र ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है, बच्चों का नामांकन कराने वाले अभिभावकों के अनुरोध पर स्कूल प्रबंधन ने सर्व सुविधायूक्त छात्रावास की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। द पनोरमा स्कालर्स पूर्णियां की तर्ज पर छात्रावास संचालित होगा जिसका नाम गुरूकूल छात्रावास रखा गया है। जो गुरू शिष्य की पूर्वकालिन परंपरा पर आधारित होगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 2020 में मात्र 90 छात्रों को ही छात्रावास की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। आधूनिक सुविधा से सुसज्जित इस छात्रावास में कक्षा एक से सात तक के छात्रों को ही रखा जाएगा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अभिभावक अपने बच्चों को छात्रावास में दाखिला दिला सकते हैं।
