दरभंगा :  जिलाधिकारी ने दिखाई सख्ती, कहा मैट्रिक परीक्षा में बाधा डालने वालों को भेजा जाएगा जेल

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आगामी 17 फरवरी से जिला के 47 केन्द्रों पर मैट्रिक परीक्षा आयोजित होने जा रही है। परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने संयुक्त बैठक में दंडाधिकारियों और परीक्षा केन्द्र अधीक्षक के साथ बैठक की और विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा के अवसर पर कुछ नियोजित शिक्षक संगठनों द्वारा हड़ताल करने की घोषणा की गई है जबकि राज्य सरकार ने शिक्षकों के हड़ताल को अवैध करार दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग को माननीय उच्चतम न्यायालय ने निरस्त कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार का सख्त निर्देश है कि हड़ताल में शामिल होने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कठोरतम कारवाई किया जाय। उन्होंने कहा कि उनपर नो-वर्क-नो पे का सिद्धांत लागू किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा ड्यूटी से इनकार करने वाले शिक्षक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कारवाई की जाएगी।

साथ ही परीक्षा संचालन में बाधा उत्पन्न करने वालो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध आदेश लगाये गये हैं। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सर्तकता बरतते हुए धारा 144 का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध सख्ती बरतने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, सहायक समाहर्ता विनोद दूहन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School