मधेपुरा : पुलवामा अटैक की बरसी नवाचार रंगमंडल की अनूठी पहल  

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : पुलवामा अटैक की बरसी पर जिले के नवाचार रंगमंडल के रंगकर्मियों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यूट्यूब पर एक वीडियो के माध्यम से समाज को संदेश देने का प्रयास किया है। हमारे देश के वीर जवानों ने अपना जान दांव पर लगाकर देश में होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं को टाल दिया।

देखें वीडियो :

वीडियो में दर्शाया है कि हमें अपने वीर जवानों के कर्तव्यनिष्ठता, ईमानदारी एवं वीरता को सदा याद रखना चाहिए एवं हमें अपने जवानों के प्रति इस चीज का हमेशा ख्याल रखना चाहिए कि हम अपने जवानों से हमेशा ऋणी रहेंगे। उनके योगदान को यह देश कभी भुला नहीं सकता है। आज वह अगर सीमा पर तैनात हैं तो हम सभी देशवासी चैन की सांस ले सकते हैं। नवाचार रंगमंडल के रंगकर्मियों ने पुलवामा में शहीद जवानों की याद में यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मालूम हो कि नवाचार रंगमंडल के रंगकर्मी देशभक्ति से जुड़े वीडियो के साथ साथ पर्व-त्यौहार एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर वीडियो बनाकर लोगों को संबंधित कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करते हैं। यह वीडियो फिल्मी कार के नाम से यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया जाता है। यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो के माध्यम से रंगकर्मियों ने बताया है कि वो काला दिन जब अपने जवानों की शहादत पर पूरे देश की आंखों में आंसू थे। दोपहर के 3:30 बजे रहे थे, जब आतंकियों ने वीर जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी। एक साल हो गया है, इस दुखद घटना को, लेकिन आज भी दिलों में पुलवामा हमला का दर्द मौजूद है। राष्ट्र अपने बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है, जिन्होंने पुलवामा में  आतंकवादियों के हमले में अपनी जान गंवा दी थी। वे सबसे अलग थे, जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा एवं रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा। भारत उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। संपूर्ण राष्ट्र आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. नवाचार रंगमंडल के रंगकर्मी फिल्मीकार के नाम से यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में साहेब राज, सत्यम राज, विकास, बंटी, विकी, आशीष, बाबुल समेत अन्य रन कर्मियों ने काम किया है।

वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय के बिजली बोर्ड के समीप पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को शुक्रवार की देर शाम स्थानीय लोगों के द्वारा दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मौके पर छात्र सुमन भगत ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला में शहीद जवानों को लेकर भारत सरकार ने इस हमले के विरुद्ध में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था। पुलवामा में कायरता पूर्ण हमले में मां भारती के वीर सपूतों की शहादत को हिंदुस्तान नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।

 मौके पर ललटू कुमार, सुमन भगत, ललटू कुमार, कुंदन कुमार, गोविंद कुमार, प्रीतम कुमार, पिंटू कुमार, चंदन कुमार, बलराम कुमार, डेविल कुमार, मनीष कुमार, विकास कुमार, सानू कुमार, राहुल, अंशु कुमार, सोहराब समेत अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School