पंजाब : लुधियाना में सर्वधर्म प्रार्थना के साथ शाहीन बाग का आगाज, केंद्र सरकार को किया खबरदार

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन

भारत वंश में किसी को सांप्रदायिकता के नाम पर गुंडागर्दी की इजाजत नहीं : उस्मान रहमानी

मेराज आलम
ब्यूरो-लुधियाना, पंजाब

लुधियाना/पंजाब : आज से लुधियाना शहर के दाना मंडी में विभिन्न संगठनों की ओर से शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की अगुवाई में दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर “शहीन बाग” लुधियाना का आगाज सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया गया।

इस मौके पर हिंदू धर्म द्वारा चेयरमैन नील कंठ महादेव सभा परमिंदर मेहता के आचार्य शिव शंकर जी, धर्मिदर शर्मा ने गायत्री मंत्र पढ़ा गया, गुरद्वारा दुख निवारण साहिब द्वारा आए हुए ज्ञानी हरजीत सिंह, ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने अरदास की, लुधियाना के चर्च आफ नॉर्थ इंडिया के पादरी प्रेम शारदा द्वारा प्रेयर और नाइब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी द्वारा कुरान शरीफ की तिलावत की गई ।

संबोधित करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि भारत वंश में किसी को भी सांप्रदायिकता के आधार पर गुंडागर्दी करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि भारत की यह विशेषता है कि यहां अनेकता में एकता है और किसी भी ताकत को इस विशेषता के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून धर्म आधारित बनाने के बाद लोगों के अंदर यह भावना पैदा हो गई है कि कुछ ताकतें देश के संविधान को बदलना चाहती हैं। नायब शाही इमाम ने कहा कि बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर साहिब द्वारा बनाया गया संविधान संपूर्ण रूप से भारत के प्रत्येक नागरिक को हर तरह की आजादी देता है।

वर्णनयोग है कि आज शहर की विभिन्न मस्जिदों के प्रधान और इमाम साहिबान भी विशेष रूप से हाजिर थे।

सिख भाईचारे ने लगाया लंगर : लुधियाना की दाना मंडी में शुरू किए गए शाहीन बाग नामी प्रदर्शन में आज सिख भाईचारे की तरफ से सरदार गुरप्रीत सिंह विंकल ने बताया कि देश की एकता और अखंडता के लिए यहां एकत्रित हुए सभी भाई बहनों के लिए पहले दिन लंगर की सेवा गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहब की तरफ से की गई है। उन्होंने कहा कि सिख पंथ ने हमेशा ही हक और इंसाफ के लिए मजलूम का साथ दिया है, भारत की एकता और अखंडता के लिए हम सब देशवासी एक साथ हैं ।


Spread the news
Sark International School