नालंदा : इंटर परीक्षा के पहले दिन 13 नकलची धराए, 834 परीक्षार्थी रहे नदारद

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के 39 केन्द्रों पर सोमवार से इंटर परीक्षा की शुरुआत हुई। पहले ही ही दिन अलग-अलग केन्द्रों से 13 नकलची को गिरफ्तार किया गया। बिहारशरीफ के नेशनल प्लस टू स्कूल से एक तो राजगीर 2 और हिलसा से 10 नकलचियों को पकड़ा गया। सबसे अधिक पहली पाली में 9 नकलची पकड़े गए।

दोनों पालियों को मिलाकर कुल 45 हजार 985 परीक्षार्थियों को शामिल होना था मगर 834 ने अपनी परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में 473 तो दूसरी में 361 परीक्षार्थी केन्द्र नहीं पहुंचे। पहली पाली की परीक्षा 9.30 से शुरू होनी थी। इसलिए परीक्षार्थियों को 9 बजकर 20 मिनट तक केन्द्र पर पहुंचने का आदेश दिया गया था। लेकिन, परीक्षार्थी 9 बजे से ही पहले केन्द्रों पर पहुंच गए थे। इसके लिए बिहारशरीफ में 31, राजगीर में 3 और हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र बनाया गया था। छात्राओं के  लिए 17 तो छात्रों के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। छात्राओं के लिए बिहारशरीफ में 9, राजगीर में 3 व हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र बने थे। सख्त पहरे के बीच चल रही परीक्षा के पहली पाली में नेशनल स्कूल के अलावा हिलसा के आरबी हाई स्कूल में 3, एमवी कॉलेज में 3, आरडीएच व आवासीय बालिका उच्च विद्यालय राजगीर में एक-एक नकली पकड़े गए।

हालांकि, इस दौरान यह भी चर्चा रही कि हिलसा में पूर्जा पहुंचाने के आरोप में एक शिक्षक को भी पकड़ा गया है लेकिन,अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की। इसी प्रकार, दूसरी पाली में हिलसा के मई हाई स्कूल व पटेल कॉलेज मई से 2-2 नकलचियों को गिरफ्तार किया गया। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्रों पर 183 स्टैटिक दंडाधिकारी,12 गश्ती दल, 10 उड़नदस्ता और 4 सुपर जोनल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए थे। सभी अधिकारी दिनभर परीक्षा कें पर चक्कर काटते रहे।


Spread the news
Sark International School