सुपौल : छातापुर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल : छातापुर प्रखंड के कटहरा पंचायत स्थित मदरसा के समीप मसीहूल ग्राउंड में रविवार को पनोरमा ग्रूप पूर्णियां के सौजन्य केवाइ सीसी क्रिकेट क्लब द्वारा टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन यूवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पनोरमा ग्रूप के निदेशक संजीव मिश्रा एवं थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने संयूक्त रूप से फीता काटकर किया।

उद्घाटन सत्र में श्री मिश्रा ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दी, साथ ही कहा कि खेल के आयोजन से मन का विकार दूर होता है,नियमित खेलने वाले खिलाड़ियों का शारिरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है, इस प्रकार के आयोजन से अनेकता में एकता को बल मिलता है और सदभावना जागृत होती है, थानाध्यक्ष ने टूर्नामेंट आयोजनकर्ताओं की सराहना की और शांतिपूर्वक खेल खेलने का अनुरोध किया।

पनोरमा ग्रूप पूर्णियां के सौजन्य से आयोजित टूर्नामेंट के पहले मैच में मधेपुरा ने अररिया की टीम को 73 रनों के भारी अंतर से हराया। विजेता टीम के ऑलराउंडर महाराजा को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया, उन्होंने 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली और चार विकेट भी लिया, टाॅस जीतकर मधेपुरा जिला के विशनपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 158 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया,जबाबी पारी में अररिया जिला के फत्तेहपुर की टीम 16वें ओवर में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।

कमिटी के अध्यक्ष मो आलमीन, सचिव मो आफताब इकबाल संयूक्त सचिव मो रहूल्लाह उर्फ पप्पू, मो सिराज सहित सभी सदस्य आयोजन को सफल बनाने में जूटे हुए हैं।

मौके पर मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार, सरपंच पन्नालाल साह, पूर्व प्रमुख मो हकीम, सद्दाम हुसैन, राजू खान, कमरूज्जमा उर्फ धाम सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School