वामदलो और इमारत शरिया द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला में विपक्ष दलो ने किया समर्थन, बड़ी संख्या मे आमजन उतरे सड़क पर बनाया मानव श्रृंखला
मधेपुरा/बिहार : सीएए और एनआरसी के विरोध में वामदलों और इमारत शरिया द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला पुरैनी प्रखंड में असरदार रहा। मानव श्रृंखला का राजद, कांग्रेस सहित भाकपा एवं जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मानव श्रृंखला बना कर जहां मानव श्रृंखला का समर्थन किया वहीं केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया।
प्रखंड मुख्यालय से लेकर डुमरैल चौक एवं एसएच 58 पर योगीराज एवं नयाटोला सहित एनएच 106 पर सपरदह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय सहित सभी विपक्ष दलो एवं सेक्युलर विचारधारा के लोगो ने मानव श्रृंखला में कतारबद्ध होकर मानव श्रृंखला को मजबूती प्रदान की। शामिल हुए लोगों ने कानून को काला कानून बताते हुए कहा कि जब तक काले कानून को वापस नहीं लिया जाता, तब तक यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में चलाया जाएगा. वहीं कही जगहों पर वामदलों ने केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
मौके पर लोजद के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश सिंह, भाकपा माले के गजेन्द्र राम, सीपीआईएम के श्यामसुन्दर यादव, कांग्रेस के जैनुल आबदीन, राजद के अनंदी मंडल एवं रामजी यादव,सहित जनअधिकार पार्टी के मोहम्मद सहादत परदेशी , रामचन्द्र पंडित, अताउर रहमान, मोहम्मद सहाबुद्दीन, मोहम्मद मुबारक, अब्बास राही, मोहम्मद नसीम सहित सैकड़ो विपक्ष दल के कार्यकर्ता सहित हजारो की संख्या मे लोग सड़क पर उतरकर मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज किया।