किशनगंज/बिहार : जिले के बहादुरगंज में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरुद्ध इमारते शरिया के आह्वान पर यहाँ बड़ी संख्याओं में पुरुष एवं महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाई ।
दो बजे से 2.30 बजे तक बनी मानव श्रृंखला में लोग हीं लोग नजर आ रहे थे । वहीं किसी अनहोनी को लेकर पुलिस काफी सतर्क देखी गई । जहाँ लोगों को सुरक्षा देकर और सुरक्षित वापस भेजने में इनकी सारी ताकतें लगी थी । जैसा कि इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों ने इमारते शरिया के ऐलान पर जोरदार ढंग से अपना समर्थन दिया है । जिससे ग्रामीण महिलाओं की एक बड़ी तादाद मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए इकट्ठी हुई है ।
“अलीहसन चौक म़े बने शाहिनबाग “के सभी प्रदर्शनकारी मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए कमर कसकर मैदान में उतरे नजर आये । धरना के 15वें दिन बनी मानव श्रृंखला के लिए धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने इमारते शरिया के ऐलान पर बड़ी संख्या जुटाने के लिए गांव गांव तक गये और लोगों से संपर्क किया । हलांकि इनकी ठिठुरती रातों में धरना देने की खबरों पर महिलाओं का भी अपार समर्थन इस संगठन के साथ देखा जा रहा है । जहाँ स्कूल, कालेज और अन्य स्कूलों की छात्राऐं भी सी ए ए ,एन आर सी जैसे मुद्दों पर इस आंदोलन में साथ हैं । जबकि इन्हें समर्थन देने के लिए विभिग राजनीतिक दलों के नेताओं के भी आने जाने का सिलसिला यहाँ जारी है ।
ऐसे में यहां के पुलिस प्रशासन के नेतृत्व कर्ता थानाध्यक्ष अपनी सारी समस्याओं को सूलझाकर इनकी सुरक्षा और विधिव्यवस्था को बनाये रखने के लिए यहाँ चक्कर लगाते देखे जाते हैं ।