सुपौल : CAA, NRC & NPR के खिलाफ छातापुर में बनी मानव श्रृंखला में उमड़ा जन सैलाव

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में शनिवार को एसएच 91 सहित ग्रामीण सड़को पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया ।

यह मानव श्रृंखला का आयोजन प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित एसएच 91 सहित राजवाड़ा, रामपुर, हरिहरपुर, सिद्दीकी चौक, लालजी चौक, भगवतपुर के अलावे सोहटा नरपतगंज पथ में मोहनपुर कटहारा, मकुरजा हाट, चुन्नी, गिरिधरपट्टी इंद्रपुर, प्रतापनगर, फतेपुर, के अलावे छातापुर प्रतापगंज पथ के नरहैया, सुरजापुर, पड़ियाही सहित कई गांव के ग्रमीण सड़को में भी लोग मानव श्रृंखला बनाकर कतारबद्ध तरीके सड़क किनारे दो बजे से तीन बजे तक खड़े थे ।

इस मानव श्रृंखला में खासकर मुस्लिम समुदाय के लोग इस मुहिम में शामिल थे । जो एक दूसरे का हांथ पकड़कर मानव श्रृंखला का रूप तैयार कर जमकर विरोध जताया । मानव श्रृंखला में शामिल लोगों के हांथ में नो एनआरसी, नो एनपीआर, नो सीएए की तख्तियां लिए इससे वापस लेने की नारे भी लगा रहे थे ।
ख़ादिम ए मस्जली खलीकुल्लाह अंसारी ने बताया इमारते शरिया फुलवारीशरीफ के आह्वान पर वामपंथी दल और जन अधिकार पार्टी के समर्थन पर यह मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है ।

यहाँ बता दें कि सरकार द्वारा घोषित पिछले 19 दिसम्बर को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया था, जो असफल रहा लेकिन आज का मानव श्रृंखला देखने से पता चला कि एनआरसी सीएए और एनपीआर के विरुद्ध लोगो की काफी भीड़ इकट्ठा था, जैसे लग रहा था कि 2017 में आयोजित पहली बार का मानव श्रृंखला का नजारा दिख रहा था । इतना ही नहीं महिला, पुरूष एवं युवा वर्ग सहित स्कूली बच्चों मे इस तरह का जुनून था कि मानव श्रृंखला के अलावे पैदल प्रतिरोध मार्च भी निकालकर विरोध जता रहे थे । खासकर केंद्र की मोदी सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विरोध और नारेबाजी कर मैकिंग के जरिये सीएए, एनआरसी और एनपीआर को वापस करने की हुंकार भर रहे थे । 


Spread the news
Sark International School