मधेपुरा/बिहार : पर्यावरणविद एवं वैज्ञानिक आजकल वृक्षारोपण पर अत्यधिक जोर दे रहे हैं। उनका कहना है कि पर्यावरण संतुलन एवं मानव की वास्तविक प्रगति के लिए पौधारोपण आवश्यक है। पौधारोपण क्यों आवश्यक है, इसका उत्तर हमें तब ही मिलेगा जब हम वृक्षों से होने वाले लाभों से अवगत होंगे। इसलिए सबसे पहले हम वृक्षों से होने वाले लाभों की चर्चा करें।
उक्त बातें रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डा केपी यादव ने कही। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। जीवों द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइ-ऑक्सास्ट को ये जीवनदायिनी ऑक्सीपजन में बदल देते हैं। इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते हैं। इनसे हमें रसदार एवं स्वादिष्ट फल प्राप्त होता है।
राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा जवाहर पासवान ने कह कि पौधे लगाने के महत्व पर बार-बार जोर दिया गया है। इसका कारण यह है कि वे कई लाभ प्रदान करते हैं। पौधे लगाने का एक मुख्य लाभ यह है कि वे हमें जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। ऑक्सीजन की उपस्थिति के बिना जीवित प्राणियों का अस्तित्व संभव नहीं है। पौधा लगाना इसलिए भी आवश्यक है कि उनमें हानिकारक गैसों को अवशोषित करने की शक्ति होती है। कार्बन मोनो-ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड एवं अन्य हानिकारक गैसों, वाहनों एवं उद्योगों द्वारा उत्सर्जित धुएं के कारण बढ़ते प्रदूषण को पेड़ों की उपस्थिति के कारण काफी हद तक नियंत्रित और शुद्ध किया जाता है।
मौके पर महाविद्यालय काउंसिल मेंबर सोनू यादव, छात्र नेता ईसा असलम समेत राजनीति विज्ञान विभाग के प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।