मधेपुरा : किशुनगंज प्रीमियर नॉक आउट टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में पूर्णिया ने 6 विकेट से खगड़िया को हराया

Sark International School
Spread the news

मैन ऑफ द मैच सुधाकर कुमार को दिया गया

तीसरा लीग मैच मधेपुरा और दरभंगा के बीच खेला जाएगा

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीजेस हाई स्कूल मैदान में आयोजित किशुनगंज प्रीमियर लीग नॉक आउट टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच पूर्णिया और खगड़िया के बीच खेला गया। दूसरे लीग मैच का उद्घाटन मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अहद ने किया।

इस दौरान मुखिया अब्दुल अहद ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय भी प्राप्त किया। इधर एसबीजेस उच्च विधालय मैदान मे उपस्थित खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि खेल मे अनुशासन अहम होता हैं। खिलाड़ियों को कभी भी धर्य नही खोना चाहिये। मेहनत से ही खेल मे निखार आयेगा। जिससे नये समाज का निर्माण हो सके, बच्चों मे पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी काफी जरुरी हैं। खेल से बच्चों मे मानसिक विकास होता हैं।

फोटो : दूसरे लीग मैच का फीता काटकर उद्धघाटन करते मुखिया अब्दुल अहद व अन्य

इसके उपरांत टॉस जीतकर एमबीसी क्रिकेट क्लब खगड़िया के कप्तान अशोक कुमार ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओभर से पहले 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 152 बनाया। जिसमे छोटू कुमार ने 38 गेंद मे तेज तर्रार 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 59 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जबकि छोटू का बेखूबी साथ चीकू ने 24 रन एवं पाटिल ने भी महत्वपूर्ण 20 रन की पारी खेली। शुरआती दौर में पूर्णिया के गेंदबाज ने खगड़िया के बल्लेबाजों की बखिय्या उधेड़ते हुए पाँच ओवर में 30 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट गिरा दिए थे। लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज ने कुछ महत्वपूर्ण पारी खेलकर बेखूबी दर्शकों का मनोरंजन किया। वही पूर्णिया के गेंदबाज सुधाकर कुमार ने 4 ओवर में 15 रन देकर महत्वपूर्ण 4 एवं बिट्टू कुमार ने भी बेशकीमती 3 विकेट लेकर खगड़िया टीम की कमर तौर दी।

वही जबाब मे खेलने उतरी पूर्णिया की टीम ने सुधाकर ने महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए 29 रन,विभास कुमार ने भी टीम के लिए 28 रन बनाए वही 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हाशिल कर लिया। पूर्णिया टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुधाकर कुमार को हरफनमौला खेल दिखने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। वही टुर्नामेंट में निर्णायक के भूमिका मे नीतीश राणा, आलोक यादव रहे। स्कोरर का अश्वनी राज तो उद्घोषक का भुमिका मोनु कुमार और विवेक भारद्वाज ने निभाया।

विज्ञापन

मौके पर आयोजन समिति के संयोजक साकिब अयाज, कोषाध्यक्ष दुर्गानन्द यादव,सचिव नीतीश नायक,संयुक्त सचिव चंदन कुमार,बीबी हुसना खातून,संचालक नितीश राणा, गुड्डू आलम,मंटू महतो,ई. सिप्पू,सीटू कुमार सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School