नालंदा/बिहार : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लहसुन व्यवसाय अजय कुमार के घर में बीते 5 जनवरी को देर शाम भीषण डकैती हुई थी, जिसमें तीन लाख नकद घर के कीमती जेवरात और सामान समेत सात लाख की डकैती हुई थी।
इस डकैती का खुलासा आज दीप नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने किया और साथ ही साथ लुटेरों के द्वारा लूटे गए रुपए और सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उक्त बातों की जानकारी देते हुए डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि 5 जनवरी को दीपनगर थाना क्षेत्र में लहसुन व्यवसाई अजय कुमार के घर में हथियारों के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमें रुपये, समान व जेवरात समेत 7 लाख की डकैती हुई थी। इस मामले पुलिस ने सात डकैत समेत 6 मोबाइल, ₹ 21 हजार नगदी रूपए, लूटी गई एलईडी टीवी भी बरामद कर लिया है।
इस घटना में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि इस लूट कांड का मास्टरमाइंड खुद अजय कुमार की पत्नी ही निकली, इसलिए कि इस घटना के मुख्य अभियुक्त पप्पू कुमार का अजय कुमार की पत्नी के साथ अवैध संबंध था और उसी के इशारे पर पप्पू ने घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस अजय कुमार की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीएसपी ने बताया यह सभी सातों शातिर अपराधी है और इनके खिलाफ़ दीपनगर थाना और लहरी थाना में 6, सारे, बिहार और नालंदा थाना में एक-एक लूट और आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं।