बेगूसराय  : युवा दिवस पर मंसूरचक में सम्मानित हुए बछवाड़ा के दर्जनभर युवा

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बेगूसराय/बिहार : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के फर्छिवन दूध सेंटर परिसर में बछवाड़ा के दर्जनभर युवाओं को बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंदपुर-2 के मुखिया सह भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सुधीर कुमार, राय मुन्ना एवम संचालन सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर ही हम अपने देश को पुनः विश्व गुरु बना सकते हैं। युवा सामाजिक कार्यकर्ता सरोज कुमार चौधरी ने युवाओं से समाज के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की।

विज्ञापन

उक्त अवसर पर बछवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न विधाओं से जुड़े दर्जनभर युवाओं को “स्वामी विवेकानंद युवा रत्न सम्मान” से सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वालों में सोनू कुमार(बछवाड़ा), नीतीश कुमार(नारेपुर अयोध्या), राजू कुमार राजा(चिरंजीवीपुर), अविनाश यादव(नारेपुर), चंदन कुमार(नैपुर), केशव प्रभाकर(रूपसबाज), प्रियतोष कुमार(नारेपुर), आर्यन राज(झमटिया), शिवदर्शन झा(अहियापुर), शशिधर झा(धकजरी), उज्ज्वल कुमार(फर्छिवन), राकेश कुमार(फर्छिवन), दीपक कुमार(फर्छिवन), निशांत पोद्दार(मुरलीटोल) आदि थे।

मौके पर पूर्व पुलिस उपाधीक्षक सह भाजपा नेता सुनील कुमार, धीरज चौधरी, रौशन कुमार आदि थे।


Spread the news
Sark International School