छातापुर/सुपौल/बिहार : अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बुधवार को प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर सभी सरकारी कर्मचारियों ने अपनी मांगो के समर्थन में कामकाज हड़ताल कर प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया ।
धरना को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने बताया कि अराजपत्रित कर्मचारि महासंघ की मांगे कि सभी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपया प्रति माह निर्धारित किया जाए, और मूल्य सूचकांक से जोड़ा जाए, स्थाई स्थाई प्रकृति के कार्मो के लिए ठेका प्रथा/ठेका संविदा/ऑट सोर्सिंग/स्किम वर्क(आंगनवाड़ी, रसोइया/आशा कर्मी एवं अन्य को) स्थाई नियमित किया जाए, बोनस एवं प्रोविडेंट फंड की अदायगी पर से सभी बाध्यता सिमा हटाई जाए, ग्रेच्युटी का भुगतान 45 दिन प्रति वर्ष के हिसाब से किया जाए ।
इसके आलावा सबके लिए पेंशन सुनिश्चित किया जाए, सभी को 10 हजार रुपया पेंशन दिया जाए, केंद्र व राज्य सरकार की रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती किया जाए। नियमित प्रकृति के कार्यो में कार्यरत सभी उद्योग के संविदा/ऑट सोर्सिंग, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए और बेरोजगारी दूर की जाए, स्थाई प्रकृति के काम पर स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, महंगाई पर रोक लगाने के लिए ठोस योजना बनाई जाए, जनवितरण प्रणाली को मजबूत किया जाए एवं खाद्यपदार्थो पर वायदा कारोबार पर रोक लगाई जाए । श्रम कानून को शख्ती से लागू किया जाए, तथा श्रम कानूनों के मजदूर विरोधी संशोधनों को वापस लिया जाए । साथ ही असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए श्रववयपि सामाजिक सुरक्षा कानून बनाया जाए एवं राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष का निर्माण किया जाए । केंद्र राज्य के सामाजिक इकाइयों, अर्धसरकारी उपकरणों के निजीकरण पर रोक लगाई जाए । ट्रेड यूनियन का पंजीकरण 45 दिन की सीमा के अंदर अनिवार्य किया जाए । केंद्र सरकार रेल, रक्षा, बीमा, बैंक, तेल कम्पनियों के निजीकरण पर रोक लगाओ सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया ।
इस मौके पर पुष्कर राज, सुनील कुमार, विजय कुमार, दिनेश कुमार, रविंद्र कुमार, राजेश कुमार रंजन, आशुतोष कुमार मिश्रा, अफरोज आलम, सचितानंद पंथ, प्रियरंजन, संतोष कुमार मिश्र, रमेश लाल दास, अखिलेश कुमार, जयप्रकाश, भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान आदि मौजूद थे ।