सुपौल : एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ बहुजन समाज का विशाल प्रतिरोध मार्च चार जनवरी को  

Spread the news

त्रिवेणीगंज से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट :

त्रिवेणीगंज/सुपौल/बिहार : संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज में बहुजन समाज की एक बैठक डॉ. इंद्रभूषण प्रसाद की अध्यक्षता में की गई।

बैठक में सभी बहुजन समाज के ओर से निर्णय लिया गया कि आगामी 4 जनवरी को एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ शांति पूर्ण मार्च निकाला जाएगा।

विज्ञापन

बैठक के दौरान डॉ. इंद्रभूषण प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा लाया गया काला कानून से हमलोगों का अस्तित्व खतरे में आ गया हैं। हम भारतीय जिनके वोटो से सरकार बनी हैं। आज सरकार हमसे ही पूछ रही हैं कि तुम भारतीय हो कि नही, उन्होने कहा कि जबतक सरकार इस कला कानून को वापस नहीं लेगी तबतक हमलोगों का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।

इस मौके पर राजेश कुमार गजेश, डॉ. अमित कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष रालोसपा नीलाम्बर निराला, नशिम, नीतीश कुमार  सहित बहुजन समाज के सभी लोग मौजूद थे।


Spread the news