मधेपुरा : मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर मुरलीगंज में हुई बैठक

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर शनिवार को मुरलीगंज ब्लाॅक के सभाभवन में बीडीओ की अध्यक्षता में डीलर और फैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई।

आयोजित बैठक में बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बताया कि जनजीवन हरियाली अभियान को लेकर 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर पंचायतों के डीलर और फैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की गई है। जिसमें सभी डीलर और फैक्स अध्यक्षों को मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले लोगों की संख्या निश्चित कराया गया।

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन कल्याणकारी अभियान के तहत जल जीवन हरियाली को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 19 जनवरी को विशाल मानव श्रृंखला लगाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करना है। समाजिक कुरिति के खिलाफ आवाज उठाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। बैठक में बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने कहा मानव श्रृंखला का आयोजन काफी महत्वपूर्ण है। इसके आयोजन में किसी तरह की लापरवाही और कोताही बरतने वाले के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की गई।

विज्ञापन

वहीं इससे पहले प्रखंड स्तरीय संचालन समिति की बैठक हुई। मौके पर सीओ शशीभूषन कुमार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार, सीडीपीओ कुमारी रीता, बीएल हाई एचएम डॉ रूद्रधर झा नवल सहित अन्य विभागों, डीलर और फैक्स अध्यक्ष मौजूद थे।


Spread the news