छातापुर/सुपौल/बिहार : प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत सुरजापुर जामा मस्जिद चौक से प्रतापगंज गोल चौक तक शनिवार को एनआरसी और सीएए के खिलाफ जन अधिकार पार्टी सहित अन्य विपक्षी पार्टी ने शान्तिपूर्ण तरीके से विरोध मार्च निकाला ।
इस विरोध मार्च में सेकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे और अपने अपने हांथों में तख्तियां लेकर विरोध मार्च में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारा लगता हुए मोदी सरकार, अमित साह होश में आओ, एनआरसी, सीएबी बिल वापस लो, हिटलर शाही नहीं चलेगी, आजाद देश में आजादी, हम लड़कर लेंगे आजादी का नाराज लगा रहे थे ।
इस दौरान जाप प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप बसेदार ने कहा कि एनआरसी बिल और CAA बिल से सभी जाति धर्मो के लोग प्रभावित होते दिखाई दे रहे है । हम सभी को मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना चाहिए और विरोध करेंगे। जिला अध्यक्ष नंदकुमार चौधरी ने कहा कि जबतक बिल वापस नही लिया जाता तबतक आंदोलन चलता रहेगा ।
उन्होंने कहा कि नागरिकता के सम्बंध में कागजी सबूत मांगे जाएंगे तो मेरा दाबा है कि 73% हमारे देश में गरीब, कमजोर वर्ग के पास एक हाथ जमीन भी बसने के लिए नहीं है, न कोई सबूत है, जनता क्या दिखलाएगी। वहीँ विरोध मार्च के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष रजनीश केशरी सदलबल के साथ चौकसी बरत रहे थे और पुलिस गाड़ियां गश्त कर रही थी । वही इस मार्च पूर्व मुखिया सफिउल्लाह अंसारी, महानंद पासवान, मो जफरुल होदा उर्फ राजू, हाजी हशमतुल्लाह, खादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी, इंतेखाब खान, अंसारी, हाफ़िज़ समसुद्दीन, मजहर इस्लाम, सज्जाद खान, बाला जी, अल्ताफ मंजर, नाजिम आलम, शाहिद इकबाल, सरोज कुमार पंडित, परमेश्वरी सिंह यादव, मो शमसुद्दीन, रमेश यादव, तारानंद रजक, खुर्शीदअंसारी, मो मंजर, अब्दुल कलाम, अहमद अली, शेख गयास, शेख नेसार, रेहान फजल, नाजिस खान, आकिल ओवैसी, आदिल अंसारी, जफर हयात सहित सेकड़ो लोग शामिल थे ।