
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत सुरजापुर जामा मस्जिद चौक से प्रतापगंज गोल चौक तक शनिवार को एनआरसी और सीएए के खिलाफ जन अधिकार पार्टी सहित अन्य विपक्षी पार्टी ने शान्तिपूर्ण तरीके से विरोध मार्च निकाला ।
इस विरोध मार्च में सेकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे और अपने अपने हांथों में तख्तियां लेकर विरोध मार्च में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारा लगता हुए मोदी सरकार, अमित साह होश में आओ, एनआरसी, सीएबी बिल वापस लो, हिटलर शाही नहीं चलेगी, आजाद देश में आजादी, हम लड़कर लेंगे आजादी का नाराज लगा रहे थे ।
